Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुश्किल में फंसे इस फिल्म के डायरेक्टर, अजय के साथ काम करने से रणबीर का इंकार

हमें फॉलो करें मुश्किल में फंसे इस फिल्म के डायरेक्टर, अजय के साथ काम करने से रणबीर का इंकार
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई बड़ी फिल्में बन रही हैं। इनमें से एक अजय देवगन और लव रंजन की फिल्म रॉम-कॉम भी हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रणबीर कपूर और अजय देवगन इस फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं। इसमें जहां अजय देवगन एक पिता के किरदार में दिखेंगे, वहीं रणबीर कपूर बेटे के रूप में नजर आएंगे। 
 
webdunia
वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर ने डायरेक्टर लव रंजन की नई फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है, जिस कारण फिल्म की पूरी टीम को तगड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो रणबीर कपूर को लव रंजन की फिल्म का आइडिया पसंद आया था और उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी थी।
 
webdunia
लेकिन हाल में रणबीर कपूर के पास एक बड़े बैनर की जबरदस्त फिल्म आई है। इन दोनों फिल्मों की डेट क्लैश हो रही है। जिस कारण उन्होंने लव रंजन की फिल्म को छोड़ने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि अब भी रणबीर को मनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन बात बनते नहीं दिख रही है। 
 
लव रंजन की निर्देशित फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू होगी। अजय देवगन और रणबीर कपूर ने फिल्म राजनीती में साथ में नजर आए थे। रणबीर कपूर का आगामी फिल्में संजू, शमशेरा, ब्रह्मास्त्र हैं। वहीं अजय देवगन की टोटल धमाल और तानाजी लाइन में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिषेक कपूर का खुलासा, इस वजह से मिली सारा को फिल्म सिंबा