Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब रणबीर कपूर से पहली बार मिली थीं आलिया भट्ट, पूछा था- कौन हैं किशोर कुमार?

हमें फॉलो करें जब रणबीर कपूर से पहली बार मिली थीं आलिया भट्ट, पूछा था- कौन हैं किशोर कुमार?

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 25 नवंबर 2024 (14:23 IST)
आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। वह अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। हालांकि वह कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। इस बार रणबीर कपूर ने अपनी पत्नी आलिया के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। 
 
दरअसल, रणबीर कपूर हाल ही में आईएफएफआई में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचे थे। इस दौरान रणबीर ने बताया कि आलिया भट्ट संग पहली मुलाकात के बारे में बताया। रणबीर ने बताया कि पहली मुलाकात के दौरान आलिया ने उनसे पूछा था कि किशोर कुमार कौन हैं?
रणबीर ने अपने दादा राज कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, बहुत से लोग हैं, जिन्होंने उनका काम नहीं देखा है। जैसे कि जब मैं पहली बार आलिया से मिला तो उसने मुझसे पूछा था, किशोर कुमार कौन हैं? तो ये लाइफ सर्कल है। कलाकार भूल जाते हैं और नए कलाकार आते हैं। ये बहुत जरूरी है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें।
 
रणबीर कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स आलिया भट्ट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अपनी बीवी की इनसल्ट करना कोई इनसे सीखें।' एक अन्य ने लिखा, 'रणबीर ने आलिया से लिपिस्टिक वाले वीडियो का बदला ले लिया।' 
 
webdunia
बता दें कि इससे पहले भी आलिया कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। जब एक शो में आलिया से भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया था तो उन्होंने इसका जवाब पृथ्वीराज चौहान दिया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 18 से बाहर होने के बाद एलिस कौशिक का फूटा गुस्सा, इस कंटेस्टेंट पर साधा निशाना