बॉलीवुड का क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार शादी के बंधन में बंध गया है। दोनों ने मुंबई के पाली हिल स्थित 'वास्तु अपार्टमेंट' में पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। रणबीर और आलिया की शादी में कपूर और भट्ट परिवार के अलावा कई सेलेब्स ने शिरकत की।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में 13 अप्रैल से शुरू हुई थी। पहले गणेश पूजन और फिर मेहंदी की रस्म हुई। 14 अप्रैल को पहले हल्दी सेरेमनी हुई। इसके बाद रणबीर और आलिया ने सात फेरे लिए।
खबरों के अनुसार रणबीर और आलिया की शादी का रिसेप्शन 16 और 17 अप्रैल को होने वाला था। लेकिन अब प्लान में चेंज हो गया है। बताया जा रहा है कि कपल अपनी शादी का रिसेप्शन अब नहीं कर रहा है।