सैनिक की बेटी गुरमेहर कौर के मामले में वीरेंद्र सहवाग कूदे। उन्होंने भी एक तख्ती लिए फोटो पोस्ट कर दिया कि ट्रिपल सेंचुरी मैंने नहीं मेरे बेट ने लगाई है। रणदीप हुड्डा ने इसकी प्रतिक्रिया में स्माइली पोस्ट कर दी जिसका अर्थ यह निकाला गया कि वे गुरमेहर की ट्रोलिंग करने वालों के पक्ष में हैं।
रणदीप ने सफाई देने के लिए फेसबुक पर पोस्ट लिखी कि हंसने के लिए मुझे लटकाओ मत। वीरू ने एक जोक साझा किया जिस पर मुझे हंसी आ गई। मैं हैरान हूं कि मुझे युवती के खिलाफ नफरत भड़काने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।
गुरमेहर ने युद्ध में शहीद हुए अपने पिता के लिए दोषी पाकिस्तान को नहीं युद्ध को माना है। यही बात शायद सहवाग और रणदीप को बुरी लगी है जबकि रणदीप खुद 14 अगस्त 2014 को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी दोस्तों को शुभकामनाएं दे चुके हैं। उनकी यह ट्वीट लोगों ने खोज निकाला है जिसका स्क्रीन शॉट यहां पर दिया गया है। अब रणदीप की स्माइली गायब है।