Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखा रानी मुखर्जी का बॉसी अंदाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें indian film festival of melbourne

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (16:36 IST)
Rani Mukerji in IFFM: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 14वें संस्करण में एक मास्टरक्लास की मेजबानी की। ये फेस्टिवल 10 अगस्त को मेलबर्न के प्रतिष्ठित आप्रवासन संग्रहालय में आयोजित हुआ। इस मास्टर क्लास के माध्यम से रानी मुखर्जी ने भारतीय सिनेमा में अपनी यात्रा को साझा किया।
 
मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल के मास्टरक्लास सत्र में रानी मुखर्जी ने काली धारियों वाले आकर्षक एमई+ईएम बेज पैंट सूट और पायल खंडेलवाल की काली शर्ट के साथ सुरुचिपूर्ण ढंग से पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 
 
अपने पहनावे के क्लासिक टच के साथ पूरा करते हुए, रानी ने चिकने काले गुच्ची जूते पहने। अभीनेत्री की जटिल शैली पसंद ने सहजता से क्लासिक लूक को कैरी किया जिसमे वे बेहद खुबसूरत नज़र आई।
 
बता दें कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न समारोह 11 से 22 अगस्त के बीच में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में होंगे। इस प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड में 20 अलग-अलग भाषाओं में करीब 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेमस यूट्यूबर और रैपर लिल टाय का निधन, 14 साल की उम्र में ली अंतिम सांस