रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 'पद्मावती' नामक फिल्म कर रहे हैं जिसे उसे प्रिय निर्देशक संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म का बजट 165 करोड़ रुपये है। भंसाली इस फिल्म को लेकर कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं।
भंसाली की हर बात रणवीर और दीपिका मानते हैं क्योंकि भंसाली ने उनके करियर को नई दिशा दी है। 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' रणवीर-दीपिका के करियर की अहम फिल्में मानी जाती हैं।
रणवीर और दीपिका इन दिनों दूर-दूर देखे जा रहे हैं। दोनों पार्टियों में अलग-अलग आते हैं और अलग-अलग जाते हैं। इसको लेकर दोनों में ब्रेक-अप की बातें की जा रही हैं।
असली वजह यह है कि भंसाली ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है। भंसाली ने फरमान जारी कर दिया है कि दोनों को अब एक साथ नजर नहीं आना चाहिए। भंसाली का मानना है कि दोनों ज्यादा साथ दिखाई देंगे तो इससे लोगों में फिल्म के प्रति दिलचस्पी कम हो जाएगी।
अब यह बात कुछ लोगों को बेतुकी लग सकती है, लेकिन रणवीर-दीपिका ने इस पर कोई तर्क-वितर्क न करते हुए इस बात को मान लिया है। अब वे पार्टी में अलग-अलग आते हैं और दूर-दूर रहते हैं। उनकी यह कोशिश सार्वजनिक स्थानों पर भी रहती है ताकि दोनों के फोटो साथ में कोई क्लिक न कर सके।