Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चार्ली चैपलिन की फोटो को वैनिटी वैन में चिपका लिया और जयेशभाई जोरदार के किरदार के लिए प्रेरणा ली: रणवीर सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें चार्ली चैपलिन की फोटो को वैनिटी वैन में चिपका लिया और जयेशभाई जोरदार के किरदार के लिए प्रेरणा ली: रणवीर सिंह
, मंगलवार, 3 मई 2022 (15:05 IST)
रणवीर सिंह यशराज फिल्म्स की ‘जयेशभाई जोरदार’ में अभिनय कर रहे हैं। यह बड़े पर्दे की एक ऐसी एंटरटेनर है, जो इंडियन सिनेमा में दुर्लभ हीरो और हीरोइज्म का एक नया ब्रांड पेश करेगी। रणवीर ने गुजरात के हार्टलैंड से आने वाले किरदार में खुद को ढालने के लिए एक बार फिर से अपना शेप-शिफ्ट कर लिया है, जो अपनी तेज-तर्रार बुद्धि के दम पर हमारा मनोरंजन करेगा, हमारे दिलों को जीतेगा और एक पॉवरफुल मैसेज भी देगा। रणवीर का कहना है कि जयेशभाई नामक यह किरदार चार्ली चैपलिन और समाज पर किए गए उनके सटायर का भारत की तरफ से जवाब है।
 
रणवीर कहते हैं, “जयेशभाई एक ऐसा किरदार है, जिसका हिंदी सिनेमा के इतिहास में कोई संदर्भ नहीं मिलता, लेकिन अगर मैनरिज्म के मामले में मुझे इस किरदार को किसी के बगल में खड़ा करना हो, तो वह चार्ली चैपलिन ही होंगे। एक आर्टिस्ट के रूप में चार्ली चैपलिन के अंदर यह बेमिसाल काबिलियत थी कि कलाकार का दर्द सहते हुए भी वह हर किरदार को खिलंदड़ेपन के साथ निभा ले जाते थे। उनकी स्थिति हमेशा बहुत दुखद बनी रहती थी, लेकिन वह ह्यूमर के पॉवर से सब कुछ निबटा देते थे।”
 
उन्होंने आगे बताया, "ट्रैजिक कॉमेडी मेरे मन में गहराई से गूंजती रहती है, यही वजह है कि 'लाइफ इज ब्यूटीफुल' मेरी ऑल टाइम पसंदीदा फिल्म है। किसी का दर्द सहना और उसके साथ प्रयोग करना, दुख को सहना और उसे हल्का कर देना जिंदगी जीने का एक खूबसूरत तरीका है।"
 
रणवीर ने खुलासा किया कि उन्होंने जयेशभाई जोरदार की शूटिंग के दौरान अपनी वैनिटी वैन में चैपलिन की एक तस्वीर लगा रखी थी और उसका इस्तेमाल उन्होंने जयेशभाई को पर्दे पर जीवंत बनाने के लिए किया। वह कहते हैं, "मैंने अपनी रिसर्च के दौरान चैपलिन की एक अनोखी तस्वीर देखी थी। उसमें उनकी आंखों से आंसू छलक रहे थे, इसके बावजूद वह पूरी तरह से कॉमिकल नजर आ रहे थे। ऊपर से देखने पर यह चैपलिन की एक फनी तस्वीर लगती है, लेकिन अगर आप उनकी आंखों में झांक कर देखेंगे तो पाएंगे कि उनमें आंसू उमड़ रहे हैं। जयेश के लिए यही बात मेरी प्रेरणा शक्ति बन गई। मैंने लगभग 4x4 फीट की इस तस्वीर को वहां से उखाड़ लिया और अपनी वैनिटी वैन में चिपका दिया। इसने मुझे वे तमाम इमोशनल चीजें और किरदार की बारीकियां अता कीं, जिनकी जयेश का किरदार निभाने से पहले मुझे जरूरत थी।”
 
समाज पर किए गए जोरदार सटायर ‘जयेशभाई जोरदार’ को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूज किया है। फिल्म में ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी अभिनय कर रही हैं। बॉलीवुड की बिग स्क्रीन पर रणवीर के साथ यह उनका डेब्यू है। फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है, जो 13 मई, 2022 को पूरे विश्व में रिलीज होने जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lock Upp: पूनम पांडे ने उतारे कपड़े और सबके सामने लगीं नहाने