Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणवीर सिंह ने हिप-हॉप आर्टिस्ट Devil The Rhymer को किया लॉन्च

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranveer Singh
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (17:25 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने पिछले साल नवजार इरानी के साथ एक इंडीपेंडेंट रिकॉर्ड लेबल ‘इंकइंक’ लॉन्च किया था। रणवीर अपने इस पैशन प्रोजेक्ट के तहत अब तक तीन आर्टिस्ट को लॉन्च कर चुके हैं। काम भारी, स्पिटफायर और स्लो चीता के बाद रणवीर सिंह ने एक नए आर्टिस्ट डेविल द राइमर उर्फ अभय प्रसाद को साइन किया है।

रणवीर कहते हैं कि ‘इंकइंक देश भर से नए-नए म्यूजिकल टैलेंट की खोज करने और उन्हें प्रमोट करने के लिए हमेशा तैयार है। हमारा यह पैशन प्रोजेक्ट वाकई देश के उभरते हुए उन सभी म्यूजिशियंस के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, जो आने वाले दिनों में म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं और डेविल को साइन करना इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।”

अभय के बारे में रणवीर कहते हैं, “वह बेहतरीन आर्टिस्ट हैं और सही मायने में अपनी पीढ़ी के शानदार रचयिता हैं। निश्चित तौर पर वह एक ऐसे आर्टिस्ट हैं, जो महज 21 साल की उम्र में भारत के इंडी रैप/हिप-हॉप इंडस्ट्री की अगुवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। उसका फ्लो बेजोड़ और यूनिक है। वह एक मशीन गन की तरह रैप करता है। हमें उस पर पूरा भरोसा है और अपने चौथे आर्टिस्ट के रूप में उसे दुनिया के सामने लाने का यह अवसर नवजार और मेरे लिए बेहद खास है।”

रणवीर ने आगे कहा, “इससे पहले कि मैं उसका नाम जानता, मैंने उसे रैप करते हुए सुना। मेरी प्रतिक्रिया थी, कौन है यह बंदा? मैं उसके हिपहॉप में एक श्रोता की तरह डूब जाना चाहता था।”

नवजार भी मानते हैं कि दिल्ली के डेविल द राइमर सही मायने में बेजोड़ कलाकार हैं और अपनी भावनाओं को दिल खोलकर प्रस्तुत करते हैं। उनके गीतों में विचारों की गहराई है जो लोगों को हैरान कर देगी।



इंकइंक जल्द ही उनके गाने ‘महफिल-ए-हिपहॉप’ को लोगों के सामने पेश करने वाला है। इस ट्रैक में इंकइंक के चारों टैलेंटेड आर्टिस्ट- काम भारी, स्पिटफायर और स्लो चीता और डेविल द राइमर नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सुसाइड केस : रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज होने पर अंकिता लोखंडे ने दिया ऐसा रिएक्शन