Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

रणवीर सिंह ने दोहराया कपिल देव का फेमस 'नटराज शॉट', तस्वीर वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranveer Singh
, सोमवार, 11 नवंबर 2019 (11:00 IST)
बॉलीवुड के नए सुपरस्टार रणवीर सिंह की अगली फिल्म फिल्म '83' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वे मशहूर क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है।


हाल ही में इस फिल्म से एक नई तस्वीर रिलीज की गई है जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का मशहूर नटराज शॉट लगाते दिख रहे हैं। ये तस्वीर फिल्म में उस सीन की है जहां कपिल देव ने 1983 के क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाए थे।
 
webdunia
भारत-जिम्बाब्वे मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक है और एक ऐसा मैच जो उस समय किसी भी चैनल द्वारा न तो प्रसारित किया गया था और न ही रिकॉर्ड किया गया था। 
फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने कपिल देव की तरह दिखने की हर संभव कोशिश की है और तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाती दिख रही है।

फिल्म 83 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठित जीत को फिर से दोहराया जाएगा क्योंकि इस जीत के साथ भारत ने इतिहास बनाया था और पहली बार विश्व कप जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था।
 
कबीर खान निर्देशित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, साकिब सलीम, हार्डी संधू, एमी वि‍र्क सहित कई अन्य एक्टर्स हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ ने बिस्तर पर से तस्वीर पोस्ट कर लिखा, चोट से उबरने के लिए आराम की जरूरत