Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

रणवीर सिंह की 'गली बॉय' ने एक ओर उपलब्धि की अपने नाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranveer Singh
, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (17:17 IST)
साल 2019 में कई तरह की फिल्में रिलीज़ हुईं थी, लेकिन 'गली बॉय' ने सबसे ज़्यादा ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। एक ऐसी फिल्म जिसने भारत में अंडरग्राउंड रैप कल्चर को हाईलाइट किया और बॉलीवुड में रैप म्यूजिक की लोकप्रियता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे।

 
हाल ही में टीआईएफएफ (टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) ने घोषणा की है कि उन्होंने टोरंटो शहर के साथ भागीदारी की है और ओंटारियो में 25 अगस्त को गली बॉय की मुफ्त स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है।
 
इस स्क्रीनिंग में निर्देशक जोया अख्तर द्वारा एक इंट्रोडक्शन वीडियो भी शामिल किया जाएगा। अपनी रिलीज के एक साल से भी ज्यादा समय बाद भी, गली बॉय अपनी कहानी और भारत व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली प्रशंसाओं के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही है।
 
'गली बॉय' एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स द्वारा निर्मित है। यह फ़िल्म जोया अख्तर द्वारा निर्देशित है और जोया अख्तर व रीमा कागती द्वारा लिखित है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौत ने फेक इंटरव्यू शेयर कर आमिर खान को बताया कट्टरपंथी, Netizens ने ले ली क्लास