Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कबीर खान ने बताया दिलचस्प किस्सा, 1983 विश्वकप टीम ने क्वालीफायर मैच के बाद की रिटर्न टिकट पहले से कर ली थी बुक

हमें फॉलो करें कबीर खान ने बताया दिलचस्प किस्सा, 1983 विश्वकप टीम ने क्वालीफायर मैच के बाद की रिटर्न टिकट पहले से कर ली थी बुक
, गुरुवार, 7 मई 2020 (15:54 IST)
कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' आगामी भारतीय खेल ड्रामा फिल्म है जो 1983 में भारत की अविश्वसनीय क्रिकेट विश्वकप जीत की सच्ची कहानी आधारित है। भारत के विश्वकप सफर से जुड़े कई दिलचस्प पहलू और तथ्य है। इसी तरह, 1983 की क्रिकेट टीम के बारे में ऐसे ही एक किस्से को हाईलाइट किया गया है।

 
भारतीय टीम के लिए मध्य-टूर्नामेंट के दौरान ही वापसी की टिकट बुक कर दी गई थी क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि वे 20 जून 1983 को समाप्त होने वाले ग्रुप मैचों में सफल होंगे और सेमीफाइनल 22 जून को होने वाला था।
इतना ही नहीं, टीम के क्रिकेटरों में से सात, जिनमें से कुछ ने हाल ही में शादी की थी, उन्होंने ग्रुप मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही अपनी पत्नियों के साथ छुट्टियां मनाने की योजना बना रखी थी। उन्होंने 20 जून की रात को न्यूयॉर्क के लिए अपने टिकट भी बुक किए थे।
 
इस किस्से पर अधिक रोशनी डालते हुए कबीर खान ने साझा किया, यह कहानी मुझे श्रीकांत ने बताई थी कि कैसे सभी को विश्वास था कि भारत वर्ल्डकप नहीं जीत पाएगा। यहां तक कि खुद भारतीय खिलाड़ियों को भी यही लगता था कि वे वर्ल्डकप नहीं जीत सकते। इसके उदाहरण के तौर पर श्रीकांत ने बताया कि जब उनका सिलेक्शन हुआ वे सभी बेहद खुश थे और श्रीकांत की उस समय वर्ल्डकप से कुछ वक्त पहले यानी मार्च में ही शादी हुई थी।
 
webdunia
Photo : Instagram
जब श्रीकांत को सिलेक्शन की खबर मिली तो उन्होंने निर्णय लिया कि वे लंदन जा कर कुछ मैच वहां खेलेंगे और फिर वहां से 10,000 रुपए ओर डाल कर वहां से छुट्टियां मनाने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो जाएंगे। और उन्होंने अपनी पत्नियों से भी कह दिया था ग्रुप मैच के बाद वे सभी घूमने निकल जाएंगे और इसलिए सात खिलाड़ियो ने एडवांस में ही लंदन से न्यूयॉर्क की टिकट बुक करवा रखी थी। श्रीकांत ने बताया कि कैसे एक के बाद एक मैच जीतने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और एक-एक कर अपनी घूमने की टिकट कैंसिल करवाते गए।
 
कबीर आगे कहते है, यह अब तक कि सबसे बड़ी अंडरडॉग कहानी में से एक है क्योंकि सभी को यहां तक कि खिलाड़ियों को भी यही लगता था कि वे वर्ल्डकप नहीं जीत सकते है। वर्ष 1983 से पहले भारत के पास वर्ल्डकप के इतिहास में एक ही मैच था और वो ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ था। जब मैंने इन सब किस्सो के बारे में बारीकी से सुना तो मुझे लगा कि यह एक शानदार कहानी है।
 
webdunia
यह इस तथ्य को साबित करता है कि किसी को भी टीम द्वारा टूर्नामेंट में इतने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी, यहां तक कि स्वयं भारतीय टीम को भी नहीं थी। लेकिन न केवल टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि पूरे टूर्नामेंट को जीतने के साथ-साथ क्रिकेट के इतिहास में अपने लिए जगह बनाने में भी कामयाब रही है।
 
1983 के विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत से पहले, भारत उस समय खेल के क्षेत्र में ग्लोबल मैप के अस्तित्व में भी नहीं था और किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि टीम इंडिया अकेले विश्वकप जीतने के लिए इतना अच्छा परफॉर्म करेगी।
 
कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की 83 रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की रिलीज़ को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह है माधुरी दीक्षित की पसंदीदा लॉकडाउन एक्टिविटी