Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रवि दुबे ने की पत्नी सरगुन मेहता की जमकर तारीफ, एक्ट्रेस को बताया अपना हीरो

Advertiesment
हमें फॉलो करें रवि दुबे ने की पत्नी सरगुन मेहता की जमकर तारीफ, एक्ट्रेस को बताया अपना हीरो

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (16:15 IST)
Ravi Dubey: रवि दुबे और सरगुन मेहता इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक पॉपुलर जोड़ी हैं। उन्होंने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी है और दर्शकों का दिल जीता है। उनका साथ काम करना सभी द्वारा पसंद किया जाता है, जिसमें उनका टेलेंट और केमिस्ट्री देखने को मिलता है।
 
हाल ही में रवि दुबे ने एक इंटरव्यू में सरगुन मेहता की तारीफ की। एक्टर ने बात करते हुए कहा है, वह मेरी हीरो हैं क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि मैं कभी भी उनकी तरह कमाल का नहीं हो सकता। वह सबसे स्किल्ड प्रोफेशनल हैं जिन्हें मैंने देखा है। 
 
उन्होंने कहा, जिस तरह से वह हर लेवल पर काम कर रही हैं और वैल्यू क्रिएट कर रही हैं। वह एक शानदार बेटी हैं। वह एक शानदार बहन हैं। वह एक शानदार बहू हैं, वह एक शानदार प्रोड्यूसर हैं, वह शानदार हैं, शानदार एक्टर हैं। वह एक शानदार राइटर, शानदार स्टोरी टेलर और एक शानदार पत्नी हैं।
 
webdunia
रवि दुबे ने आगे बात करते हुए कहा है, दरअसल, सिर्फ़ एक ही चीज़ नहीं है। मेरा मतलब है, उनके बारे में सब कुछ वैसा ही है जैसा मैं बनना चाहता हूं। मुझे याद है कि मैंने एक बार उनसे कहा था, 'क्या तुम मुझे अपने साथ बूढ़ा होने का मौका दोगी?' उस पल, हम दोनों एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए महसूस करते थे। हम एक-दूसरे की तरह सोचते, बात करते और काम करते हैं। जब भी हममें से कोई गिरता है, तो दूसरा मदद के लिए मौजूद होता है।
 
रवि दुबे और सरगुन मेहता हमेशा एक दूसरे की खुलकर तारीफ करते हैं। वे एक दूसरे के लिए बहुत प्यार और सम्मान दिखाते हुए कपल्स के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। हाल ही में रवि दुबे और सरगुन मेहता ने ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट के बैनर तले अपनी पंजाबी फिल्म 'जट्ट नु चुड़ैल टाकरी' रिलीज की है। इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और सरगुन मेहता लीड रोल में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरनमनई 4 के गाने अचाचो के लिए टोन्ड फिगर हासिल करने के लिए राशि खन्ना ने की कड़ी मेहनत