Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रहना है तेरे दिल में को सिनेमाघरों में मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, देखी जा रही दिन-ब-दिन 100% की बढ़ोतरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रहना है तेरे दिल में को सिनेमाघरों में मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, देखी जा रही दिन-ब-दिन 100% की बढ़ोतरी

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (15:27 IST)
Film Rehnaa Hai Terre Dil Mein : दिया मिर्जा, आर माधवन, और सैफ अली खान की 'रहना है तेरे दिल में', जो वाशु भगनानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तहत निर्मित थी, 30 अगस्त को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया, अभिनेता भी फिल्म की शानदार प्रतिक्रिया देखकर अभिभूत हो गए।
 
अब जब फिल्म थिएटर्स में है, इसके शो हाउसफुल चल रहे हैं। दर्शकों की संख्या में 100 प्रतिशत की वृद्धि देखते हुए, पूजा एंटरटेनमेंट की यह फिल्म वीकेंड पर लगातार बढ़ रही है। वास्तव में, फिल्म की लोकप्रिय प्रतिक्रिया को देखते हुए, 'रहना है तेरे दिल में' 5 सितंबर तक सिनेमाघरों में रहेगी।
 
रिहाई पर 'रहना है तेरे दिल में' को मिल रहे प्यार के बारे में बात करते हुए, आर माधवन ने बताया कि युवा पीढ़ी को फिल्म इतना पसंद करते हुए देखकर उन्हें कितनी खुशी हुई। दिया मिर्जा ने भी फिल्म में की गई मेहनत को याद किया।
 
'रहना है तेरे दिल में' एक क्लासिक फिल्म थी जिसे पूजा एंटरटेनमेंट ने समय से पहले पेश किया। यह बैनर द्वारा निर्मित सबसे सराहनीय फिल्मों में से एक है। गौथम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित, 'रहना है तेरे दिल में' को वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया और वाशु भगनानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वितरित किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही तुम्बाड, मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म का नया ट्रेलर