Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'इंडियन आइडल 12' के सेट पर सवाई भट्ट ने गाया 'लंबी जुदाई' गाना, इमोशनल हुईं रेखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर सवाई भट्ट ने गाया 'लंबी जुदाई' गाना, इमोशनल हुईं रेखा
, रविवार, 4 अप्रैल 2021 (11:41 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे चर्चित शो इंडियन आइडल 12 इन दिनों टीआरपी के मामले में बहुत आगे है और आने वाले वक्त में अपने अमेजिंग यंग टैलेंट की परफॉर्मेंस से मील का पत्थर हासिल करने वाला है। देशभर में इस शो ने काफी प्रशंसा हासिल की है और देश का नंबर वन नॉन फिक्शन शो बन चुका है। 

 
इस वीकेंड शो में एक्ट्रेस रेखा ने शिरकत की, जिससे एपिसोड और मजेदार और इमोशनल हो गया। शो में जब सिंगर सवाई भट्ट ने लंबी जुदाई गाने पर परफॉर्मेंस दी तो रेखा समेत सेट पर मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए। 
 
webdunia
तीनों जजों से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद रेखा ने कहा, सवाई मैं आपके द्वारा गाए गए इस गाने को सुनने के बाद बहुत ही भावुक हो चुकी हूं। हम सभी जानते हैं कि आप सुरीली आवाज वाले अनोखे सिंगर हैं पर अपने संगीत से किसी का दिल छू लेने की ताकत सिर्फ प्योर सिंगिंग में ही है, जो आपके पास है।
 
रेखा से दिल को छू लेने वाली तारीफ सुनने के बाद सवाई इमोशनल हो गए और रेखा ने आकर उनके आंसू पोंछे। इससे पूर्व, सेट पर आने के बाद रेखा ने कहा था, सवाई हम सभी को पता है कि आपको पनीर की सब्जी बहुत पसंद है और मैं आपके लिए यह घर से बना कर लाई हूं। बाद में रेखा ने अपने हाथों से सवाई को यह सब्जी खिलाई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपारशक्ति खुराना की 'हेलमेट' को मिला यू/ए सर्टिफिकेट