पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज हो चुका है। इस बार यह शो पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रिमिंग हो रहा है, जिसे 'बिग बॉस ओटीटी' नाम दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करते नजर आ रहे है। यह शो 6 हफ्ते तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा।
इसके बाद यह शो टीवी पर प्रसारित होगा। बिग बॉस ओटीटी में बचे हुए कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस 15 में एंट्री होगी। इस शो को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। बीते दिनों खबर आई थी कि बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा की भी बिग बॉस में एंट्री होगी।
ताजा खबरों के अनुसार रेखा बिग बॉस 15 के प्रोमो में वाइस ओवर देंगी। रेखा एक पेड़ के लिए एक विशेष वाइस ओवर करेंगी। शो के बारे में बात करते हुए रेखा ने कहा, बिग बॉस एक बहुत ही नायाब शो है, जिसमें ड्रामा, एक्शन, मस्ती और रोमांच सब है। इस शो से आप जिंदगी का क्रैश कोर्स कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, अगर कोई धैर्य से और शांति से रहा तो वो अपना बेस्ट निकलकर बाहर आ सकता है। इससे बेहतर और क्या हो सकता है। यह एक रोमांचकारी नया अनुभव होने जा रहा है, क्योंकि मैं एक स्पीकिंग ट्री के लिए वॉयस ओवर कर रही हूं, जिसे सलमान ने प्यार से विश्वसुंत्री नाम दिया है, जो ज्ञान, आशा और विश्वास से भरा एक जीवंत पेड़ है।
बिग बॉस 15 ट्विस्ट और 'जंगल में संकट' से भरा होने वाला है। घर के अंदर आने से पहले कंटेस्टेंट्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।