एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का असामयिक निधन उनके फैन्स और परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका है। सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। तब से, उनके दोस्त और परिवार दिवंगत एक्टर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी अनदेखी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। उनमें से एक हैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, जो अपने छोटे भाई की यादों को लगातार शेयर कर रही हैं।
हाल ही में श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सुशांत की प्रार्थना सभा से एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने यह तस्वीर पिता केके सिंह द्वारा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद पोस्ट की। श्वेता ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘अगर सच्चाई मायने नहीं रखती, तो कभी कुछ नहीं होगा!’ इसके साथ ही, उन्होंने हैशटैग के साथ जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत लिखा।
इस पोस्ट के बाद फैन्स ने रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इसके बाद श्वेता ने कमेंट कर फैन्स से किसी के लिए भी गलत भाषा का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा- ‘मेरा अनुरोध है कि किसी के लिए भी गलत भाषा का प्रयोग न करें... लेकिन सही के लिए खड़े होना कभी बंद न करें।’
हाल ही में एक फैन ने श्वेता से पूछा था कि उनका परिवार सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं कर रही है। इस सवाल पर श्वेता ने कहा कि परिवार सीबीआई जांच की मांग अभी इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि वह मुंबई पुलिस की जांच खत्म होने के इंतजार में है।