Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट आई सामने, क्या अपनी बहन से नाराज थे एक्टर?

हमें फॉलो करें सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट आई सामने, क्या अपनी बहन से नाराज थे एक्टर?
, रविवार, 9 अगस्त 2020 (15:27 IST)
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। इस मामले में रिया से ईडी ने शुक्रवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी।

 
जिसके बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंद ने सुशांत के हाथों लिखा एक 'आभार नोट' की तस्वीर शेयर की थी। अब सतीश ने रिया और सुशांत के व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इसमें दोनों एक्टर की बहन प्रियंका को लेकर बातें कर रहे हैं।
इस व्हाट्सएप चैट में सुशांत रिया को मैसेज करते हैं और उसमें लिखते है, 'तुम्हारा परिवार बहुत शानदार है। सर (रिया के पिता) बहुत सही हैं। शोविक सहानुभूति से भरा हुआ है और तुम भी जो कि मेरी हो, इन जरूरी बदलावों के पीछे तुम एक पर्याप्त कारण हो। तुम सभी के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी। चीयर्स मेरी दोस्त, मेरी रॉकस्टार बनने के लिए।'
 
अगले मैसेज में सुशांत लिखते हैं, तुम प्लीज मुस्कुराती रहो, तुम इसमें बहुत अच्छी लगती हो। मैं अब सोने की कोशिश करता हूं। काश मुझे जमीला जैसा कोई सपना आए। कितना अच्छा होगा ना? टाटा...' इसके जवाब में रिया लिखती है, 'हाहा...सो जाओ मेरे प्यारे लड़के...फ्लाइट लैंड करने के बाद तुम्हें कॉल करूंगी और उम्मीद है तुम चांद पर लैंड करोगे...सो जाओ स्वीट बाबा बॉय।
 
webdunia
इसके बाद रिया सुशांत को मैसेज कर उनका हाल चाल पूछती हैं। इसके जवाब में सुशांत लिखते है, 'अच्छा नहीं है...मेरी बहन अब सिड भाई को विक्टिम कार्ड खेलकर मैनिपुलेट कर रही है ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटक कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझपर आ जाए कि मैंने फिजिकली पनिशमेंट उन्हें दी। ये बहुत निराशाजनक बात है।'
 
इसके बाद रिया सुशांत से कहती हैं कि वो उन्हें मीटिंग के बाद कॉल करें। फिर सुशांत एक मैसेज रिया को भेजते हैं जिसमें उन्होंने लिखा है, प्रियंका के लिए। वो इसमें लिखते हैं, 'तुम करो इसे, इस गिरी हुई हरकत के लिए, शराब के नशे में छेड़छाड़ में तुम विक्टिम कार्ड का गेम खेलकर उसे कवरअप करने की कोशिश कर रही हो। तो मेरी प्यारी बहन, वहां हमारी मां है और भगवान हैं, जिन्होंने मुझे सिखाया, और तुमने उस सीख के मुताबिक एक अपराध किया है।
 
आगे सुशांत लिखते है, अगर तुम्हें अपने अहंकार की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा है तो फिर भगवान ही तुम्हारा भला करें क्योंकि मैं नहीं डरता और मैं आगे भी उस काम को जारी रखूंगा जो अब तक किया है। मैं दुनिया में जरूर बदलाव लाता रहूंग। भगवान और प्रकृति को ही यह फैसला करने दें कि किसका काम सही है।
 
ये चैट्स दोनों के बीच हुई ये बातें कहीं ना कहीं सुशांत की बहन प्रियंका सिंह की ओर इशारा कर रही हैं। अगर ये चैट्स सही है तो सुशांत अपनी बहन से नाराज थे और इसमें रिया सुशांत का साथ दे रही थी। सुशांत और रिया की ये चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के लिए चुनी गई मराठी फिल्म के समर्थन में आगे आईं जैकलीन फर्नांडिस