Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नई फिल्म से सामने आया ऋ‍चा चड्ढा का लुक, दिखा अलग अंदाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Richa Chadha
, बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (15:16 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पंगा' में कबड्डी कोच का किरदार निभाती नजर आई थीं। अब ऋचा ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है और उन्होंने अपना पहला लुक शेयर किया है।

 
ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वह आंखों में गाढ़ा काजल और माथे पर लाल बिंदी लगाए और सिल्क कॉटन की साड़ी पहने नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने रस्टिक जूलरी पहन रखी है।
ऋचा अपने इस लुक में काफी अलग और रहस्यमयी लग रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'टेंपल गर्ल।' ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी इस फिल्म का टाइटल 'टेंपल गर्ल' हो सकता है।
 
खबरों के मुताबिक ऋचा ने हाल ही में एक फिल्म के लिए लुक टेस्ट किया था जिसकी स्क्रिप्ट उन्हें काफी पसंद आई थी। बताया जा रहा है कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें फिटनेस के लिहाज से देखा जाए तो ऋचा ही फिट बैठती हैं। ऋचा अपने सुझावों के साथ आई थीं और टीम ने साथ मिलकर ये लुक फाइनल किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनीं आलिया भट्ट, जानें अब क्या खरीदने का है प्लान...