Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब बनेगी जुड़वां 3, सलमान और वरुण में से कौन होगा हीरो?

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब बनेगी जुड़वां 3, सलमान और वरुण में से कौन होगा हीरो?
, बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (12:03 IST)
निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने जुड़वां 3 का प्लान बना लिया है और जल्दी ही इस बारे में वे घोषणा करने वाले हैं। सलमान खान की जुड़वां और वरुण धवन की जुड़वां 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की थी और अब साजिद इस सीरिज को आगे बढ़ाने वाले हैं। 
 
अहम सवाल यह है कि जुड़वां 3 में हीरो कौन होगा? सलमान खान या वरुण धवन? इस पर साजिद का कहना है कि वे नए हीरो के साथ जुड़वां का अगला भाग बनाएंगे। वे हर बार जुड़वां में नया हीरो लेंगे और सीरिज को आगे बढ़ाया जाएगा। 
 
बॉलीवुड में इसको लेकर सरगर्मी बढ़ गई है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि किसे लेकर साजिद अपनी सीरिज को आगे बढ़ाएंगे? 
 
जुड़वां एक कॉमेडी मूवी है और इसमें उस कलाकार की जरूरत है जिसकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी हो। अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी इसमें हो सकते हैं जिनकी कॉमिक टाइमिंग बढि़या है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी में करण जौहर संग जमकर थिरकी करीना और करिश्मा कपूर, वीडियो वायरल