Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋचा चड्ढा-अली फजल ने किया अपनी बेटी का नाम रिवील, जानिए क्या होता है जुनैरा का मतलब

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऋचा चड्ढा-अली फजल ने किया अपनी बेटी का नाम रिवील, जानिए क्या होता है जुनैरा का मतलब

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (15:55 IST)
बॉलीवुड के लवली कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इस साल 20 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। वहीं अब पेरेंट्स बनने के 5 महीने बाद कपल ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने वोग इंडिया से बात करते हुए अपनी बेटी का नाम रिवील किया है।
 
ऋचा-अली ने अपनी बेटी का नाम 'जुनैरा इदा फजल' रखा है। जुनैरा एक अरबी नाम है। इसका मतलब 'गाइडिंग लाइट' यानी रास्ता दिखाने वाली रोशनी है। वहीं अंग्रेजी में इसका मतलब 'फ्लावर ऑफ पैराडाइज' यानी स्वर्ग के फूल है। वहीं 'इदा' का मतलब 'बहुत मेहनत करने वाला' है।
 
वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में अली फजल ने कहा, बच्चा होने से वह खालीपन भर जाता है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं था। वो हिस्सा मुझे हैरान करना कभी बंद नहीं करता, अब काम करना बहुत मुश्किल है। जब मैं घर से बाहर निकलता हूं तो मुझे बहुत चिंता होती है क्योंकि मैं हर समय बस बच्चे को देखना चाहता हूं और ऋचा और उसके आसपास रहना चाहता हूं।
 
ऋचा चड्ढा ने कहा, एक साल पहले तक मैं बच्चा नहीं चाहती थीं और क्लाइमेट चेंज इसका सबसे बड़ा कारण था। दिया मिर्जा, जो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, उन्होंने मुझे समझाया। आज मेरे घर में मेरे बच्चे के लिए जितनी भी चीजें हैं वो सब तब की है जब दिया प्रेग्नेंट थीं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेब सीरीज हंटर के सेट पर घायल हुए सुनील शेट्टी, एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन के दौरान हुआ हादसा