Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की तारीख आई सामने, देखिए वेडिंग से रिसेप्शन तक का पूरा शेड्यूल

हमें फॉलो करें ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की तारीख आई सामने, देखिए वेडिंग से रिसेप्शन तक का पूरा शेड्यूल
, सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (17:37 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल बीते काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों काफी समय से शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं, लेकिन यह हर बार टल जाती है। वहीं अब ऋचा और अली फजल की शादी की तारीख सामने आ गई है। 

 
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चड्ढा और अली फजल अगले महीने यानी अक्टूबर में शादी रचाने जा रहे हैं। दोनों एक शाही विरासत किले में दिल्ली के पास तीन दिवसीय प्री-वेडिंग बैश के बाद मुंबई में शादी के बंधन में बंधेंगे। प्री-वेडिंग बैश जहां सितंबर के अंत में शुरू होगा और दिल्ली में 2 अक्टूबर तक चलेगा, वहीं शादी 6 अक्टूबर को और रिसेप्शन 7 अक्टूबर को मुंबई में होगा।
 
webdunia
बताया जा रहा है कि अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी के फंक्शन मुंबई और दिल्ली में उनके करीबी दोस्तों व परिवार की उपस्थिति में होंगे। शादी से पहले संगीत और मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद, दोनों मुंबई में 350-400 मेहमानों की उपस्थिति में एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे। 
 
खबरों के अनुसार शादी के लिए अलग-अलग फंक्शन में पहनने के लिए ऋचा की ड्रेस को 4 फैशन डिजाइनर डिजाइन करेंगे। बता दें कि ऋचा और अली की शादी साल 2020 में ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से कपल ने शादी की डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी का जश्न शादी, रोहतक में रखे गए रिसेप्शन में शामिल हुए 10 हजार मेहमान