बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऋचा ने हाल ही में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को लागू करने के लिए दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
ऋचा चड्ढा ने सेना के अधिकारी का बयान रिट्वीट करते हुए लिखा था, 'गलवान हाय कह रहा है।' ऋचा के इस ट्वीट के बाद उन्होंने जमकर ट्रोल किया जाने लगा। लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट और सेना का अपमान बता रहे थे। यूजर्स का कहना था कि गलवान में शहीद हुए हमारे जवानों का मजाक बनाया जा रहा है।
वहीं अब हंगामा बढ़ता देख ऋचा चड्ढा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी है। ऋचा का कहना है कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया, मेरा इरादा सेना का अपमान करने का नहीं था। अगर मेरे कहे तीन शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। अगर जाने-अनजाने में भी मेरे मन में यह भावना पैदा हुई है तो मुझे दुख होगा। मैं समझ सकती हूं कि जब किसी का बेटा शहीद होता है तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है।
ऋचा ने लिखा, मेरे नानाजी सेना का हिस्सा रह चुके हैं। वह लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे। भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में गोली लगी थी। मेरे मामाजी भी पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है। ये मेरे लिए एक इमोश्नल इश्यू है।
Edited By : Ankit Piplodiya