Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'हीरामंडी' के लिए ऋचा चड्ढा ने की कड़ी मेहनत, बोलीं- भंसाली संग काम करना किसी भी कलाकार का सपना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sanjay Leela Bhansali

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 29 नवंबर 2023 (14:54 IST)
Web Series Heeramandi: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली जल्द ही अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं। हीरामंडी एक वेब सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख और शर्मिना सेगल नजर आने वाली है।
 
खबरों के अनुसार संजय लीला भंसाली की यह सीरीज तवायफों की जिंदगी पर आधारित है जो विभाजन से पहले लाहौर की हीरा मंडी में रहती थीं। इस सीरीज को बनाने के लिए बड़े-बड़े सेट्स लगाए गए है।
 
हाल ही में ऋचा चड्ढा ने इस सीरीज में काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस सीरीज के लिए कड़ी मेहनत की है। ऋचा चड्डा ने कहा, मैंने हीरामंडी में अपने किरदार को निखारने के लिए अपनी आवाज और उच्चारण पर कड़ी मेहनत की। 
 
ऋचा चढ्डा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोग मेरे काम की सराहना करेंगे। संजय लीला भंसाली के साथ काम करना किसी भी कलाकार का सपना होता है और ईमानदारी से कहूं तो मैं इस अनुभव से बहुत आगे बढ़ गयी हूं। इन्होंने मुझे एक बेहतर अभिनेत्री बनाया है और मुझे वाकई उम्मीद है कि लोग मुझे इस नए अवतार में स्वीकार करेंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'देवा' में शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर पूजा हेगड़े उत्साहित