Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋषभ शेट्टी की कांतारा: चैप्टर 1 IMDb पर बनीं 2025 की मच अवेटेड फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Kantara Chapter 1

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (10:56 IST)
होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा' ने 2022 में रिलीज़ होकर सफलता की एक नई परिभाषा गढ़ दी। ये फिल्म एक स्लीपर हिट के तौर पर सामने आई, जिसने भारत की मिट्टी से जुड़ी अनोखी कहानी के ज़रिए सिनेमा को एक नया रंग दिया। इसने न सिर्फ दर्शकों को दीवाना बना दिया, बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एक नई लहर की शुरुआत कर दी। 
 
जहां फिल्म कंतारा ने नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का खिताब जीता, वहीं ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। दर्शकों ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया और अब इसकी प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। 
 
webdunia
यही नहीं, यह 2025 की मच अवेटेड इंडियन फिल्मों की IMDb लिस्ट में ये फिल्म नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है, जो इसके लिए फैंस की दीवानगी को साफ दिखाता है। इसमें कोई शक नहीं कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ एक ऐसी फिल्म है जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 
 
यह मच अवेटेड प्रीक्वल आने वाली तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए IMDb की 2025 की मच अवेटेड इंडियन फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच चुकी है। कांतारा ने अपनी दमदार कहानी, लाजवाब विजुअल्स और दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंसेज़ के जरिए सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया। 
webdunia
लोक संस्कृति और परंपराओं की असली झलक और शानदार स्टोरीटेलिंग ने इसे एक स्लीपर हिट बना दिया, जिससे इस फ्रेंचाइज़ की ग्लोबल फैनबेस तैयार हुई। अब कांतारा: चैप्टर 1 के साथ यह सफर और भी भव्य होने वाला है, जो दर्शकों को एक और भी ज़्यादा रोमांचक और दमदार सिनेमैटिक अनुभव देने का वादा करता है।
 
होम्बले फिल्म्स लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और आने वाले समय में भी उनका धमाका जारी रहेगा। उनके पास एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों की लाइनअप है, जिसमें कंतारा: चैप्टर 1 शामिल है, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम जैसी बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं, जो दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों की ओर खींच लाने वाली हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलगाम का वह मंदिर जहां माता पार्वती ने श्री गणेश को बनाया था द्वारपाल, जानिए कौन सा है ये मंदिर