Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत लौटने के बाद इस अभिनेत्री के संग पर्दे पर वापसी करेंगे ऋषि कपूर

हमें फॉलो करें भारत लौटने के बाद इस अभिनेत्री के संग पर्दे पर वापसी करेंगे ऋषि कपूर
लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर भारत वापसी करते ही अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ऋषि अपने जन्मदिन 4 सितंबर से पहले भारत वापस आएंगे और उसके बाद उनकी नई फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।


फिल्म में ऋषि के साथ जूही चावला नजर आएंगी। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है।बताया जा रहा है कि इस फिल्म के मेकर्स इस फैमिली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से पहले शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
 
webdunia
यह फिल्म सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस हो रही है। फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया कर रहे हैं। यह फिल्म दिल्ली की लोकेशन पर शूट होगी। लंबे वक्त बाद ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। दोनों ने बोल राधा बोल, इज्जत की रोटी, दरार, इना मिना डिका, घर की इज्जत, साजन का घर और काराबोर जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।
 
ऋषि पिछले साल बॉलीवुड से ब्रेक लेकर अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे। उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किए बिना फैंस को उनके लिए दुआ करने का आग्रह किया था। पिछले दिनों ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने मीडिया को बताया कि ऋषि अब ठीक हैं और कैंसर मुक्त हो गए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस दिन रिलीज होगी सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म, विक्की कौशल का दिखेगा अलग अवतार