बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। ऋषि कपूर के अचानक चले जाने से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। दो साल तक ल्यूकेमिया से लड़ने के बाद वह जिंदगी की जंग हार गए।
अपने ट्रीटमेंट से घर वापसी के बाद से ऋषि कपूर अपनी अगली फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे, जो कि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका में थे।
कुछ दिनों की शूटिंग बाकी होने के साथ फिल्म लगभग पूरी हो गई थी। अब एक विश्वसनीय स्रोत से फिल्म से जुड़ी एक खास खबर पता लगी है।
सूत्र ने साझा किया, ऋषि कपूर फिल्म के मुख्य नायक थे और अभिनेता के लिए शूटिंग के कुछ दिन बाकी होने के साथ, पहले ही प्रमुख भाग की शूटिंग कर ली गई थी। यह ऋषि कपूर का आखिरी प्रोजेक्ट था जो पूरा होने वाला था और अब रितेश व फरहान फिल्म रिलीज करने के लिए सुनिश्चित है।
सूत्र ने आगे कहा, रितेश और फरहान फिल्म को पूरा करने के इरादे के साथ बेहद बारीकी से काम कर रहे है और इतना तो तय है कि फिल्म पूरी की जाएगी और यह एक नाटकीय रिलीज होगी।
ऋषि कपूर फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में जूही चावला के साथ प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हनी तेहरान और अभिषेक चौबे के साथ मिलकर किया है। यह हितेश भाटिया की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी।