Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिरी समय में ऋषि कपूर ने बुलाया था बेटे रणबीर को अपने पास, यह थी एक्टर की अंतिम इच्छा!

हमें फॉलो करें आखिरी समय में ऋषि कपूर ने बुलाया था बेटे रणबीर को अपने पास, यह थी एक्टर की अंतिम इच्छा!
, बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (12:18 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने इस साल 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह ‍दिया। उनके निधन को 4 महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनका परिवार, दोस्त, फैंस उन्हें मिस करता है।

 
ऋषि अपने बेटे रणबीर कपूर के बेहद प्यार करते थे। खबरों के अनुसार, जब ऋषि कपूर को अपनी तबीयत ज्यादा बिगड़ने का एहसास हुआ तो उन्होंने आधी रात को अपने बेटे रणबीर को अपने पास आईसीयू वार्ड में बुलाया और उन्हें अपने पास बेड पर बैठने के लिए कहा था, जिसके बाद रणबीर अपने पिता के पास बैठ गए। 
 
webdunia
ऋषि ने रणबीर के साथ काफी देर तक बातें की थीं, अब उन दोनों के बीच में क्या बात हुई, ये तो नहीं पता लेकिन दावा किया जाता है कि जब रणबीर आईसीयू से बाहर आए तो उनकी आंखें भरी हुई थीं लेकिन आईसीयू के बाहर खड़ी अपनी मां को रोते देख, रणबीर ने खुद को संभाला और अस्पताल की सभी फॉर्मेलिटी पूरी करने में लग गए, ऋषि आखिरी वक्त में अपने बेटे से मिलना चाहते थे और यही उनकी अंतिम इच्छा थी।
 
एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा था कि वो अपने बेटे रणबीर कपूर के काम से बहुत खुश हैं, उनका मानना था कि उनका बेटा उनसे अच्छा कलाकार है। उसकी फिल्मों को देखकर वह अचरज में पड़ जाते हैं। जबकि उनके बेटे रणबीर कपूर का कहा था कि उनके पापा इज ग्रेट मैन..वो दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं, वो जो भी रोल करते हैं उसमें वो कमाल लगते हैं। 
 
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे। ऋषि कपूर का अंतिम संस्‍कार चंदनवाड़ी श्‍मशान में हुआ था। अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए बेटे रणबीर कपूर बेहद भावुक नजर आए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉमेडी में ही नहीं, कमाई में भी किंग हैं कपिल शर्मा, महंगी गाड़ियों और आलीशान कोठी के हैं मालिक