Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pill से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे रितेश देशमुख, फार्मस्युटिकल सेक्टर में चल रही धांधली से उठाएंगे पर्दा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pill से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे रितेश देशमुख, फार्मस्युटिकल सेक्टर में चल रही धांधली से उठाएंगे पर्दा

WD Entertainment Desk

, रविवार, 23 जून 2024 (15:56 IST)
Riteish Deshmukh OTT Debut: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अब ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। रितेश अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 'पिल' की आधिकारिक घोषणा कर दी है। राज कुमार गुप्ता इस आगामी सीरीज के निर्देशक हैं। 
 
रितेश देशमुख ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा के साथ वेब सीरीज 'पिल' का आधिकारिक एलान किया। साथ ही इसकी रिलीज डेड से भी पर्दा उठा दिया है। पिल के पोस्टर से पता चलता है कि यह सीरीज देश के फार्मा उद्योग पर आधारित है। 
 
पोस्टर में रितेश चश्मा पहने, करीने से रखे बालों और घनी मूंछों के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने प्लेड शर्ट पहनी हुई है और प्रयोगशाला की पृष्ठभूमि के सामने हाथ में एक गोली लिए खड़े हैं। पोस्टर के साथ रितेश एक सवाल पूछते हैं, 'आपकी दवा वास्तव में किससे बनी है?'
 
यह सीरीज नैतिकता और भ्रष्टाचार की एक आकर्षक कहानी प्रस्तुत करती है। सीरीज में फर्जी दवाइयों के कारोबार और उससे हो रही मौतों की कहानी दिखाई जाएगी। रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित और राज कुमार गुप्ता द्वारा रचित 'पिल' 12 जुलाई, 2024 से जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोजपुरी स्टार पवन सिंह लेकर आ रहे अपनी खुद की बायोपिक, फिल्म पावर स्टार का फर्स्ट लुक रिलीज