Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन में रि‍तेश देशमुख की फिल्म 'वेड' का जलवा, हासिल किए कई सारे अवॉर्ड्स

अवार्ड्स के साथ रितेश और जेनेलिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन में रि‍तेश देशमुख की फिल्म 'वेड' का जलवा, हासिल किए कई सारे अवॉर्ड्स

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 20 जनवरी 2024 (10:49 IST)
Film Ved: रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख आजकल सातवें आसमान में है, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। पिछले साल रिलीज हुई उनकी मराठी फिल्म ‘वेड’ का शानदार प्रदर्शन अभी भी चालू है। हाल ही में ‘वेड’ फिल्म ने 'महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन' अवॉर्ड समारोह में कई अवॉर्ड प्राप्त किए।
 
इतने सारे अवार्ड्स के साथ की रितेश और जेनेलिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर करते ही वायरल हो गई। उनके फैंस इन दोनों की जोड़ी को और उनको फिल्म को मिली इन सफलता से काफी गदगद हैl
 
इस तस्वीर में जेनेलिया लाल कलर की साड़ी में नजर आ रही है जबकि रितेश ब्लू कलर के ब्लेजर में नजर आ रहे हैं। दोनों कई सारे अवॉर्ड पा कर काफी खुश लग रहे हैं। 
 
इस कैटेगरी में फिल्म 'वेड' को मिले अवॉर्ड्स 
 
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (मुंबई फ़िल्म कंपनी)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (रितेश देशमुख)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता महिला (जेनेलिया देशमुख)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष (रितेश देशमुख)
सर्वश्रेष्ठ गीत (अजय-अतुल द्वारा 'सुख कलाले')
सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष (अजय-अतुल 'वेद तुझ' के लिए)
सर्वश्रेष्ठ गायिका महिला (श्रेया घोषाल 'सुख कलाले' के लिए)
वर्ष का लोकप्रिय चेहरा (जेनेलिया देशमुख)
स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर (रितेश देशमुख)
 
एक ही फिल्म के लिए इतने सारे अवॉर्ड प्राप्त करना एक बहुत बड़ी बात है और इसे बहुत बड़ी सफलता भी कह सकते हैं। रितेश और जेनेलिया देशमुख ने ‘वेड’ फिल्म के लिए जो कड़ी मेहनत की है उसे देखते हुए तो वह इन अवॉर्ड्स के बेशक हकदार है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Madgaon Express के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म