बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी जल्द ही अपनी हिट फ्रेंचाइजी 'सिंघम' की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म के नाम का खुलासा हुआ था। फिल्म का नाम 'सिंघम अगेन' रखा गया है। इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के करदार में नजर आएंगे।
हाल ही में रोहित शेट्टी ने बताया कि वह इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी बनी है। रोहित शेट्टी ने कहा कि पुलिस फ्रैंचाइजी को पसंद करने वालों को फिल्म सिंघम अगेन बहुत पसंद आएगी। सिंघम अगेन लार्जर दैन लाइफ है।
उन्होंने कहा, इसे सूर्यवंशी से एक अलग लेवल पर बनाया गया है और यह सूर्यवंशी से 10 गुना बड़ी भी है। मैं बहुत कम ही किसी फिल्म को लेकर एक्साइटेड होता हूं, लेकिन 'सिंघम अगेन' इतने सालों के बाद एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसकी शूटिंग शुरू करने के लिए मैं एक्साइटेड हूं।
फिल्म 'सिंघम अगेन' में जहां अजय देवगन टफ पुलिसवाले सिंघम के अवतार में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन रही हैं। वह 'सिंघम अगेन' में लेडी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती दिखेंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya