बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' बीते साल से ही रिलीज का इंतजार कर रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार खबरें सामने आई, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से यह रिलीज नहीं हो पा रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। साथ में रणवीर सिंह 'सिम्बा' और अजय देवगन 'सिंघम' के रूप में फिल्म में नजर आएंगे। खबरों के अनुसार रोहित शेट्टी अपनी इस कॉप ड्रामा फिल्म को सिनेमाघर में ही रिलीज करना चाहते हैं।
रोहित शेट्टी हाल ही में अपने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग खत्म कर देश लौटे हैं। इस शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शेट्टी से एक पत्रकार ने 'सूर्यवंशी' की रिलीज को लेकर सवाल पूछा। रोहित से पूछा गया कि अब क्योंकि सिचुएशन नॉर्मल हो रही हैं और काफी चीजें खुल रही हैं तो उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी को थिएटर में रिलीज का क्या प्लान है?
इस सवाल के जवाब में रोहित शेट्टी ने कहा, सवाल ये है थिएटर कब खुलेगा। सबसे पहले वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है तो जब वो होगा जब जाकर सब खुलेगा। फिर देखते हैं क्या होगा। अभी हमें सब चीजों का ध्यान रखना होगा। चीजें खुल रही हैं इसका मतलब ये नहीं कि हम सब घूमने निकल जाएं। हमें जिम्मेदार होना होगा।
बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी को पिछले साल 24 मार्च को रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन को कारण ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी है। बीते दिनों ही खबरें आई थी कि सूर्यवंशी को 13 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है।