Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख खान के बाद इस 'खान' के साथ आनंद एल. राय बनाएंगे फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान के बाद इस 'खान' के साथ आनंद एल. राय बनाएंगे फिल्म
तनु वेड्स मनु और रांझणा जैसी फिल्म बनाने वाले आनंद एल. राय फिलहाल शाहरुख खान को लेकर फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इस फिल्म में शाहरुख खान बौने का रोल अदा कर रहे हैं जबकि कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसी नामी हीरोइनें भी इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं। 
 
आनंद एल. अब एक और फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड के एक और 'खान' सैफ अली दिखाई देंगे। सैफ का करियर भले ही खास नहीं चल रहा हो, लेकिन फिल्मों में उनकी मांग बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार आनंद की फिल्म बक्सर की लड़ाई पर आधारित है और इसे नवदीप सिंह निर्देशित करेंगे जिन्होंने 'एनएच 10' जैसी बेहतरीन फिल्म अनुष्का शर्मा के साथ बनाई थी। 
 
सैफ अली खान ने स्क्रिप्ट सुन ली है, पसंद भी आई है, बस अब साइन करने की देर है। फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है। सैफ चाहते हैं कि यह फिल्म जल्दी से शुरू हो। 
 
बक्सर की लड़ाई 1764 में लड़ी गई थी। ब्रिटिश फोर्स का सामना मीर कासिम (बंगाल के नवाब), अवध के नवाब और मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय ने मिल कर लड़ी थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाना को लेकर अजय देवगन ने फिल्म की शुरू... कई फिल्म बनाने की योजना