Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अली खान को ‘ओमकारा’ में न्यूड सीन को इनकार करने का मलाल, बोले- ‘मैं कर लेता तो...’

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saif Ali Khan
, शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (16:50 IST)
विशाल भारद्वाज की साल 2006 की सुपरहिट फिल्म ‘ओमकारा’ सैफ अली खान के करियर के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट था। फिल्म में सैफ ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था। सैफ ने हाल ही में खुलासा किया कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज फिल्म में उनपर एक न्यूड सीन फिल्माना चाहते थे, जिसे उन्होंने इनकार कर दिया था। हालांकि, सैफ को अब वह न्यूड सीन न करने का पछतावा है।



नेहा धूपिया के टॉक शो में बातचीत करते हुए सैफ ने बताया कि ‘ओमकारा’ के एक सीन के ‍लिए विशाल ने उन्हें एक न्यूड सीन करने के लिए कहा। इस सीन में कैमरे पर उनका सिर्फ बैक नजर आने वाला था।



सैफ वह सीन करने के लिए तैयार तो हुए लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि डायरेक्टर विशाल खुद भी न्यूड होकर ही शूट करें। हालांकि, विशाल इस शर्त पर राजी नहीं हुए और वह सीन कभी शूट नहीं हुआ।



सैफ ने आगे कहा कि जब जॉन ने कैमरे पर अपना हाफ बट दिखाया, तो उन्हें लगा कि उन्हें वह सीन कर लेना चाहिए था। फिर वह ऑनस्क्रीन अपना बट दिखाने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर होते।
 

बता दें, सैफ पिछली बार सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ में नजर आए थे। अब वह अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजब-गजब : सनी लियोनी का नाम कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप पर , एक्ट्रेस बोलीं- सभी को कॉलेज में मिलूंगी