Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान, निभाएंगे यह किरदार!

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान, निभाएंगे यह किरदार!

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 9 मई 2024 (15:03 IST)
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिल्म 'आदिपुरुष' की असफलता के बाद से बड़े पर्दे से दूर हैं। वह काफी समय से एक हिट फिल्म की तलाश कर रहे हैं। सैफ जल्द ही साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' में विलेन का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। 
 
इसी बीच सैफ अली खान के हाथ एक बॉलीवुड फिल्म भी लग गई है। खबरों के अनुसार वह निर्देशक प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
 
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार प्रियदर्शन, सैफ अली खान के साथ फिल्म करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि प्रियदर्शन की फिल्म थ्रिलर होगी, इसके लिए वह सैफ अली खान के संपर्क में है। प्रियदर्शन फिल्म में सैफ को लीड के तौर पर लेना चाहते हैं और दोनों की इस बारे में बात भी हो रही है।
 
कहा जा रहा है कि प्रियदर्शन की फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। फिल्म में सैफ अली खान को एक अंधे शख्स का रोल निभाने का ऑफर दिया गया है। सैफ भी इस ऑफर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यदि चीजें आगे सही तरीके से बढ़ीं तो इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई और अगस्त में की जाएगी। फिल्म को 40 दिनों में शूट करने का प्लान बनाया गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब निवेदन नही नरसंहार होगा, Manoj Bajpayee की फिल्म Bhaiyya Ji का ट्रेलर रिलीज