Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिनाले से पहले कंगना के 'लॉक अप' से बाहर हुईं सायशा शिंदे, ये कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kangana Ranaut
, शुक्रवार, 6 मई 2022 (18:07 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक अप' अपने फिनाले से महज चंद घंटे दूर है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि कौन इस शो का विजेता बनेगा? लेकिन इससे पहले शो से एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है।

 
इस कंटेस्टेंट कोशो की क्वीन वार्डन बनकर आईं तेजस्वी प्रकाश ने बाहर निकाला है। दरअसल, क्वीन वार्डन बनकर आईं तेजस्वी प्रकाश एक पावर के साथ 'लॉक अप' में आईं थीं। शो का प्रोमों सामने आया है जिसमें तेजस्वी और शो के कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।
 
तेजस्वी एक-एक कंटेस्टेंट के गले में लॉकेट पहनाती हैं। बाद में पायल रोहतगी और सायशा शिंदे बचते हैं। तेजस्वी पायल के गले में लॉकेट पहनाती हैं और इस तरह सायशा शिंदे शो से बाहर हो जाती हैं।
 
प्रिंस नरूला, मुनव्वर फारूकी, शिवम शर्मा, आजमा फल्लाह, पायल रोहतगी और अंजली अरोड़ा 'लॉक अप' सीजन 1 के फाइनलिस्ट बने हैं। शो का ग्रैंड फिनाले 7 मई को होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'जनहित में जारी' का ट्रेलर रिलीज, कंडोम बेचने निकलीं नुसरत भरूचा