बॉलीवुड को कभी-कभी ऐसे झटके मिलते हैं, जो इतिहास बना देते हैं और Saiyaara उन्हीं में से एक है। बिना किसी बड़े स्टार के, सिर्फ फ्रेश चेहरों के दम पर बनी इस फिल्म ने वो कर दिखाया जो कई बड़ी फिल्मों के लिए सपना होता है। नए कलाकारों को लेकर बनाई गई किसी भी फिल्म ने पहले सप्ताह में आज तक इतना कलेक्शन नहीं किया है।
2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग
Saiyaara ने पहले हफ्ते में 175.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला है, जो इसे 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीक फिल्म बनाता है, ठीक Chhaava के बाद। फिल्म ने कस्बे से लेकर मेट्रो सिटी तक और सिंगल स्क्रीन से मल्टीप्लेक्स तक सफलता के झंडे गाड़े हैं।
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा कलेक्शन चौथे और पांचवें दिन रहा। छठे दिन पहले दिन जितने ही कलेक्शन रहे और ऐसा बहुत कम होता है। वीकेंड में धमाल मचाने के बाद वीकडेज में भी फिल्म की सफलता की रफ्तार वैसी ही बनी रही। पहले हफ्ते का कलेक्शन इस तरह रहा:
-
शुक्रवार – 22 करोड़ रुपये
-
शनिवार – 26.25 करोड़ रुपये
-
रविवार – 36.25 करोड़ रुपये
-
सोमवार – 24.25 करोड़ रुपये
-
मंगलवार – 25 करोड़ रुपये
-
बुधवार – 22 करोड़ रुपये
-
गुरुवार – 19.50 करोड़ रुपये
-
कुल – 175.25 करोड़ रुपये
बिना सुपरस्टार के चल निकली सैयारा
जिन्हें लगा था कि बिना किसी सुपरस्टार के फिल्म नहीं चलेगी, Saiyaara ने उन सबको चुप करा दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत की, फिर वीकेंड में उछाल और पूरे हफ्ते लगातार मजबूत पकड़ बनाकर दिखा दिया कि कंटेंट ही असली किंग है।
अब सबकी नजरें हैं दूसरे वीकेंड पर
पहले हफ्ते में Saiyaara ने जो कमाल दिखाया है, उसने उम्मीद जगा दी है कि फिल्म जल्द ही 250 या 300 करोड़ क्लब में एंट्री मार सकती है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर वीकेंड 2 में भी यही ट्रेंड रहा, तो 400 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है।