निर्देशक साजिद खान डिजिटल मीडिया के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी आने की तैयारी कर रहे हैं। डिजिटल के लिए वे एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जो कि एक परिवार के रोग पर आधारित होगी। इसके साथ ही वे एक छोटी बजट की हॉरर फिल्म पर भी काम करने वाले हैं।
इस बारे में साजिद ने कहा कि मैं एक वेब सीरीज के साथ काम कर रहा हूं जिसे मुझे निर्देशित करने के लिए ऑफर किया गया है। यह एक मिनी फिल्म की तरह है। यह एक रोगी परिवार के बारे में है। मुझे यह जगह पसंद है, क्योंकि इससे आपको जीवन की वास्तविकता को जानने का मौका मिलता है। उसके साथ ही यह मनोरंजक भी होता है।
साजिद ने अभी तक कॉमेडी फिल्मों जैसे 'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल 2' और 'हमशकल्स' का निर्देशन किया है। हॉरर जॉनर की फिल्म में वे पहली बार हाथ आजमा रहे हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक छोटे बजट की फिल्म होगी लेकिन इसमें लोगों को डराने की पूरी क्षमता होगी। उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे। हॉरर का अपना ही जॉनर और अपनी ही एक ऑडियंस होती है। शायद हमें इसे अधिक डरावनी फिल्म बनाने की जरूरत है।