Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस खास वजह से विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद संग शतरंज खेलेंगे साजिद नाडियाडवाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस खास वजह से विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद संग शतरंज खेलेंगे साजिद नाडियाडवाला
, बुधवार, 9 जून 2021 (15:43 IST)
बॉलीवुड निर्माता साजिद नाडियाडवाला, विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के साथ 13 जून को यूट्यूब पर एक वर्चुअल इवेंट में शतरंज का खेल खेलेंगे जिसके जरिए वे महामारी की इस विनाशकारी दूसरी लहर में जरूरतमंदों को अपना समर्थन प्रदान करेंगे।

 
यह आयोजन अधिक से अधिक लोगों को आगे आने और उन व्यक्तियों व परिवारों की सेवा में दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है जो कोविड -19 के बीच भूखमरी के खतरे में हैं।
 
आयोजकों ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारी सूची में अब प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। इंडस्ट्री की कुछ दमदार फिल्मों को इन्होंने प्रोड्यूस किया है। वो पांच बार के विश्व विजेता रह चुके विश्वनाथन आनंद के साथ 13 जून को शतरंज खेलेंगे।
 
साजिद का दिमागी खेल के लिए प्यार और शौक, सभी को पता है, जिसे वह अब धन जुटाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। फिल्म निर्माता ने हाल ही में अपने ऑर्गनाइजेशन 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' के 500 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण अभियान भी चलाया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया पर छाए द फैमिली मैन 2 के 'चेल्लम सर', वायरल हो रहे मीम्स