Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान-शाहरुख हुए साथ... आमिर पड़े अलग-थलग!

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान
एक दौर ऐसा भी था जब सलमान और शाहरुख खान गहरे दोस्त थे। करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्में साथ की थी। फिर कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर दोनों में ऐसा विवाद हुआ कि बॉलीवुड दो खेमों में बंटा नजर आया। नफरत की आग आखिर बुझ गई और दोस्ती की रोशनी फिर जगमगा गई।  
शाहरुख और सलमान में जब पंगा चल रहा था तब आमिर खान ने सलमान से अच्छी दोस्ती निभाई। अचानक वे सलमान के नजदीक आ गए। कहने वाले कहते हैं कि आमिर मन ही मन शाहरुख की कामयाबी से ईर्ष्या करते हैं। उन्हें लगता है कि मैं ज्यादा प्रतिभाशाली हूं, लेकिन लोकप्रियता में शाहरुख बाजी मार लेते हैं। इसलिए शाहरुख-सलमान की फूट के दौरान उन्होंने सलमान को अपने से जोड़ने की भरपूर कोशिश की ताकि शाहरुख अलग पड़ जाए। 


 
इसी बीच सलमान-शाहरुख फिर एक हो गए। पार्टियों के तो अब दौर चलने लगे हैं। कभी 'मन्नत' पर सलमान तो कभी 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' पर शाहरुख। फिर याराना हो गया और आमिर को दोनों 'खान्स' ने भूला दिया है। शाहरुख-सलमान साथ हो गए और आमिर अलग-थलग पड़ गए। 
 
वैसे भी आमिर को पार्टियां पसंद नहीं है। कुछ बार शाहरुख और सलमान ने उन्हें बुलाया भी, लेकिन वे नहीं आए तो यह समझा गया कि वे उनके साथ मेलजोल नहीं रखना चाहते। 
सलमान से आमिर इसलिए नाराज हैं क्योंकि 'कुश्ती' पर आधारित फिल्म 'सुल्तान' सलमान ने यह जान कर भी कर ली कि 'कुश्ती' पर ही आधारित 'दंगल' आमिर कर रहे हैं। सलमान को इसमें कोई बुराई नजर नहीं आई और उन्हें लग रहा है कि बेवजह आमिर इस बात का मुद्दा बना रहे हैं।
 
सलमान की सुल्तान बाद में शुरू हुई और पहले रिलीज होकर ब्लॉकबस्टर भी साबित हो गई। धमाका भी छोटा-मोटा नहीं, पूरे तीन सौ करोड़ का। आमिर का तनाव बढ़ाने के लिए यह बात काफी है। 
 
तनाव इतना ज्यादा हो गया है कि अच्छी-अच्छी बातें करने वाले आमिर अब सेहत का ध्यान नहीं रख रहे हैं और तनाव कम करने के लिए सिगरेट फूंके जा रहे हैं। सलमान और शाहरुख की नजदीकियों ने वैसे ही उनका टेंशन बढ़ा रखा है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिसम्बर का महीना... 5 शुक्रवार... 9 फिल्में... दंगल का धमाका