सलमान खान किसी पर मेहरबान हो जाए तो फिर उसका करियर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखते। कैटरीना, सोनाक्षी, जरीन जैसी कई हीरोइनों के करियर में उन्होंने खासी दिलचस्पी ली है। इन दिनों उनकी जुबां पर एक हीरोइन का नाम है। सुनने में आया है कि उन्होंने अपने कुछ निर्माताओं से सिफारिश भी कर दी है और दो फिल्में भी दिला दी हैं।
कौन है वो हीरोइन... अगले पेज पर
हीरोइन का नाम है एमी जैक्सन जो सलमान के बैनर तले बनी फिल्म 'फ्रीकी अली' की हीरोइन हैं। एमी पर सलमान फिदा हैं। लंबे समय से एमी बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बात नहीं बनी। अब जाकर उन्हें सलमान मिले हैं जो एमी के करियर में यू-टर्न ला सकते हैं। सलमान की सिफारिश पर साजिद नाडियाडवाला अपनी अगली फिल्म में एमी को ले रहे हैं।
सुपरहिट फिल्म के तीसरे भाग में एमी... अगले पेज पर
सलमान अपनी सुपरहिट सीरिज 'दबंग' के तीसरे भाग में भी एमी को लेने की योजना बना रहे हैं। वैसे सूत्रों का कहना है कि एमी के नाम पर मुहर लग चुकी हैं और वे सलमान के अपोजिट नजर आएंगी।
एमी का हॉट अंदाज... अगले पेज पर