Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 17 April 2025
webdunia

भंसाली की फिल्म में सलमान खान की हीरोइन फाइनल, 27 वर्ष छोटी हीरोइन से करेंगे रोमांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म की चर्चा लंबे समय से है। यह खबर थी कि सलमान खान इस फिल्म में लीड रोल में होंगे। आखिरकार सारी बातें सामने आ ही गईं। 
 
भंसाली की फिल्म का नाम होगा 'इंशाल्लाह'। इसमें सलमान खान अकेले हीरो होंगे। इससे उन बातों पर विराम लग गया जिनमें कहा जा रहा था कि शाहरुख खान भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। 
webdunia
जहां तक हीरोइन का सवाल है तो आलिया भट्ट को फाइनल किया गया है। आलिया पहली बार सलमान के साथ फिल्म करेंगी। गौरतलब है कि आलिया और सलमान की उम्र में 27 वर्ष का अंतर है। आलिया 26 साल की हैं और सलमान 53 वर्ष के।  
 
आलिया पहली बार भंसाली जैसे दिग्गज निर्देशक के साथ फिल्म करेगी जो अपनी हीरोइनों को बेहद खूबसूरती के साथ पेश करते हैं। 
webdunia
सलमान और भंसाली इसके पहले 'खामोशी- द म्युजिकल', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'सांवरिया' में साथ काम कर चुके हैं। इसके बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए और भंसाली ने तीन फिल्में रणवीर सिंह के साथ बनाई। 
 
'इंशाल्लाह' ईद 2020 पर रिलीज होने की संभावना है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार BJP की तरफ से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव