Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना वायरस का डर, सलमान खान और रितिक रोशन ने कैंसल किए अपने इंटरनेशनल टूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना वायरस का डर, सलमान खान और रितिक रोशन ने कैंसल किए अपने इंटरनेशनल टूर
, शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (14:15 IST)
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस को लेकर धीरे-धीरे लोगों में डर भी बढ़ने लगा है। इसका असर अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ता दिखाई दे रहा हैं। हाल ही में रोहित शेट्टी ने मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ा दी है। और अब सलमान खान और रितिक रोशन द्वारा अपने टूर आगे बढ़ा दिए जाने की खबर है।


खबरों के अनुसार रितिक रोशन अमेरिका के शिकागो, न्यूजर्सी, डैलेस, सैन जोस, वॉशिंगटन और अटलांटा में अपने फैंस से मिलने के लिए एक टूर पर जाने वाले थे। हालांकि रितिक ने ये इवेंट आगे बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि दुनिया भर से कोरोना का खतरा जब कम हो जाएगा इसके बाद इस इवेंट के बारे में दोबारा विचार किया जाएगा
वही सलमान कान भी अमेरिका में भाई सोहेल खान के द्वारा ऑर्गनाइज किए गए एक इवेंट का हिस्सा बनने वाले थे। सलमान खान की टीम ने बताया, अभी कहीं भी सफर करने का मशवरा नहीं दिया जा रहा है। एक बार ये खतरा कम हो जाए तो हम नई तारीखों का ऐलान करेंगे।
 
कोरोना वायरस के कारण ना सिर्फ टूर कैंसिल हो रहे हैं बल्कि कई फिल्मों की रिलीज डेट भी आगे खिसक रही है। को लेकर भी तलवार लटक रही है। सलमान खान ने हाल ही में लोगों को ये सलाह दी थी कि वो अपना ध्यान रखें और कोरोनावायरस से बचें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना का असर: ‘नो टाइम टू डाय’ के बाद ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस 9’ की रिलीज टली