Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेलीविजन का नंबर 1 रियलिटी शो बना 'बिग बॉस 13', बनाए ये रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें salman khan bigg boss 13 biggest reality show in tv history breaks these records
, गुरुवार, 5 मार्च 2020 (14:26 IST)
बिग बॉस 13 पिछले सभी सीजनों में सबसे ज्यादा कामयाब रहा है। ‍बिग बॉस के 13वें सीजन ने टीआरपी में कई रिकॉर्ड बनाए। सलमान कान का यह शो भारतीय टेलीविजन का नंबर 1 रियलिटी शो बन गया है। टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस सीजन 13 की धूम रही।


एंडमोल शाइन इंडिया ने बिग बॉस की सफलता के चार बड़े रिकॉर्ड बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। इसके अनुसार बिग बॉस सीजन 13 ने 4 बड़े रिकॉर्ड बनाकर इतिहास कायम किया है। 
 
बिग बॉस 13 को टीवी पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप मिली है। ऑनलाइन टीआरपी और बार्क रेटिंग में शो नंबर वन रहा। एंडमोल के मुताबिक बिग बॉस 13 को टीवी पर 213 मिलियन व्यूअर्स मिले हैं।
बिग बॉस 13 के फिनाले एपिसोड की टीआरपी ने रिकॉर्ड बनाया था। फिनाले एपिसोड को 10.5 मिलियन इंप्रेशंस मिले थे। सीरियल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था।

बिग बॉस 13 के फिनाले नाइट के दिन भी नया रिकॉर्ड बना था। बिग बॉस से जुड़े 4 हैशटैग ट्विटर पर ग्लोबली ट्रेंड हुए थे। सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर हुए हैशटैग्स में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के नाम शामिल थे।
 
सीजन 13 सबसे ज्यादा देखा गया और पसंद किया गया शो है। इसी वजह से सलमान खान का शो हाईएस्ट रेटेड सीजन साबित हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस की वजह से No Time To Die की रिलीज टली, अब फैंस को करना होगा 7 महीने का इंतजार