मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बेहद करीबी और उनके बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सागर को जिम में वर्कआउट करते वक्त अचानक हार्ट अटैक आया और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।
सलमान खान के करीबी रहे सागर पांडे इंडस्ट्री में उनके बॉडी डबल की तरह काम करने के लिए जाने जाते थे। शुक्रवार को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त सागर के सीने में बहुत तेज दर्द उठा और वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद वहां मौजूद लोग उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सागर पांडे के निधन पर सलमान खान ने भी दुख जताया है। उन्होंने सागर संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मेरे साथ रहने के लिश दिल से शुक्र अदा कर रहा हूं। आपकी आत्मा को शांति मिले भारई सागर।'
सागर पांडे की उम्र करीब 40-45 बताई जा रही है। वह सलमान खान के साथ करीब 50 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सागर बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, प्रेम रतन धन पायो, दबंग, दबंग 3 जैसी फिल्मों में सलमान के बॉडी डबल बन चुके हैं।
Edited by : Ankit Piplodiya