Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिकंदर के समर्थन में सलमान खान के फैंस, नेगेटिव ऐड कैंपेन से हो रही है फिल्म को गिराने की कोशिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (17:25 IST)
रिलीज़ के बाद से ही सिकंदर देशभर में धमाल मचा रहा है। दर्शकों से जबरदस्त प्यार बटोरते हुए, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूती से टिकी हुई है और अब तक 158.5 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है। हालांकि, फिल्म को पेड नेगेटिव रिव्यूज़ का सामना करना पड़ रहा है, जहां कुछ लोग किसी का भाई किसी की जान के रिएक्शंस को सिकंदर से जोड़कर गलत ढंग से पेश कर रहे हैं। यह गतिविधि कई जगहों पर देखी गई है, लेकिन फिल्म के फैंस अब खुलकर इसके खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं।
 
एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सिकंदर देखने के बाद फिल्म से नाखुश नजर आ रहे हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली है। यह वीडियो असल में 2023 में रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' के रिएक्शन का पुराना क्लिप था, जिसे सिकंदर के नाम पर वायरल किया जा रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि यह भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर विज्ञापन के रूप में भी चलाया जा रहा था, जिससे गलत धारणा फैलाई जा सके।
 
इस पूरे मामले के बीच सलमान खान के फैन क्लब्स को शक है कि सिकंदर के खिलाफ नेगेटिव ऐड कैंपेन चलाया जा रहा है, ताकि ईद रिलीज़ के प्रति दर्शकों की धारणा को बदला जा सके। सलमान खान फैन क्लब के एक एडमिन का कहना है कि सिकंदर के खिलाफ नेगेटिविटी को जानबूझकर बढ़ाया जा रहा है। इस पर फैन क्लब एडमिन ने कहा है, "यह देखना बाकी है कि यह किसी इंडस्ट्री इनसाइडर का काम है या फिर सिर्फ किसी प्रतिद्वंद्वी फैन ग्रुप की स्ट्रैटेजी। लेकिन इस तरह के कैंपेन किसी भी फिल्म को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ट्यूबलाइट के वक्त भी ऐसा हुआ था। इस तरह के पोस्ट्स से लड़ना मुश्किल होता है, क्योंकि इसके लिए किसी एजेंसी को हायर किया गया होगा, जो हर घंटे हजारों बॉट्स एक्टिव कर रही होगी। कई पोस्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म के शो कैंसल हो रहे हैं, लेकिन अगर आप गेयटी गैलेक्सी में जाकर चेक करें, तो वहां शो हाउसफुल चल रहे हैं।"
 
सलमान आर्मी फैन क्लब के एडमिन ने भी इस मामले पर अपनी राय दी और इसे 'ऑर्गेनाइज्ड कैंपेन' करार दिया। उन्होंने लाल सिंह चड्ढा (2022) के खिलाफ चले बॉयकॉट ट्रेंड का उदाहरण देते हुए कहा, "हमने देखा कि कैसे ऑनलाइन नफरत फैला कर लोगों को आमिर खान की फिल्म से दूर रखा गया। कुछ वैसा ही अब सिकंदर के साथ किया जा रहा है। सवाल ये है कि एक पुराना वीडियो, जिसे 'किसी का भाई किसी की जान' के रिएक्शन के तौर पर शूट किया गया था, उसे सिकंदर के नाम पर क्यों फैलाया जा रहा है?" उन्होंने आगे कहा कि "जो लोग इस तरह के कैंपेन चला रहे हैं, वे एक खतरनाक ट्रेंड सेट कर रहे हैं। अगर किसी फिल्म के खिलाफ नेगेटिव ट्वीट्स को बढ़ावा देने और पेड ऐड्स चलाने के लिए किसी एजेंसी को हायर किया जा सकता है, तो कल को ये किसी भी एक्टर या फिल्ममेकर के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सीधा-सीधा मैनिपुलेशन है।"
 
सिकंदर के खिलाफ भारी पैमाने पर नेगेटिव कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसमें पैसे खर्च कर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि फिल्म के शो रद्द कर दिए गए हैं, जो सरासर झूठ और निराधार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉबी देओल की ‘आश्रम’ ने रचा इतिहास, बनी भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़