बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म रिलीज होते ही छा गई है। दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है, और कई शहरों में शोज हाउसफुल चल रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर भी 'सिकंदर' का दम दिख रहा है। फिल्म ने 30 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन ईद की छुट्टी का फिल्म को और भी फायदा मिला और कलेक्शन बढ़कर 3 करोड़ रुपए हो गया। अब फिल्म का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
'सिकंदर' ने तीसरे दिन, यानी एक वर्किंग डे पर भी 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। भारी पैमाने पर पाइरेसी के बावजूद, फिल्म ने 23.01 करोड़ बटोर लिए, जो इसकी तगड़ी पकड़ को दिखाता है।
'सिकंदर' ने प्री-ईद रिलीज़ के बावजूद पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की और 30.06 करोड़ की कमाई के साथ 2025 की सबसे बड़ी ओपनर्स में अपनी जगह बना ली। इसके बाद दूसरे दिन 39.37 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जिससे फिल्म ने महज दो दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
तीसरे दिन भी फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और वर्किंग डे पर 20 करोड़+ की कमाई दर्ज की। टोटल कलेक्शन 23.01 करोड़ तक पहुंच गया। ये आंकड़े सिर्फ फिल्म की जबरदस्त लोकप्रियता ही नहीं, बल्कि सलमान खान की स्टारपावर को भी साबित करते हैं, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है।
सलमान खान बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी कर चुके हैं, और उनके साथ हैं खूबसूरत रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के विजन और ए.आर. मुरुगदॉस की दमदार डायरेक्शन में बनी 'सिकंदर' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।