Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान की 'दबंग 3' का टाइटल ट्रैक 'हुड हुड दबंग' का ऑडियो वर्जन लॉन्च

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान की 'दबंग 3' का टाइटल ट्रैक 'हुड हुड दबंग' का ऑडियो वर्जन लॉन्च
, गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (17:11 IST)
दबंग 3 के ट्रेलर के साथ शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद मेकर्स फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक अनोखी रणनीति के तहत, पहली बार फिल्म की रिलीज से 50 दिन पहले टाइटल ट्रैक का ऑडियो लॉन्च किया गया है।


इतना ही नहीं, चुलबुल पांडे अगले 3 दिनों तक फिल्म के गानों के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सलमान खान की फिल्मों में अक्सर ऐसे गाने सुनने मिलते है जिन्हें हर उम्र के लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। 
 
इस बार भी ऐसा ही देखने मिल रहा है जहां सुपरस्टार ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों के लिए प्रतिष्ठित 'हुड हुड दबंग' टाइटल ट्रैक के साथ वापसी कर ली है और साथ ही चुलबुल पांडे ने फिल्म की रिलीज के लिए केवल 50 दिनों की दूरी के साथ उल्टी गिनती शुरू कर दी है। फिल्म के गाने, म्यूजिक पार्टनर 'टी-सीरीज' द्वारा सभी प्लेटफॉर्म पर जारी किये जाएंगे।
 
साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चटाक !!!! जब रोबोट ने पकड़ा झूठ : खूब देर तक हंसाएगा यह चुटकुला