Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Salman Khan की Radhe से रिलीज होने जा रहा एक और गाना 'झूम झूम', टीजर आया सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman Khan की Radhe से रिलीज होने जा रहा एक और गाना 'झूम झूम', टीजर आया सामने
, रविवार, 9 मई 2021 (16:34 IST)
'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का नवीनतम फन, ग्रूवी और एडिक्टिव ट्रैक 'झूम झूम’ 10 मई को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निर्माताओं ने हाल ही में हाई-ऑक्टेन टीजर जारी किया है, जिसमें दर्शकों को गाने की एक झलकभर देखने मिल रही है। 

 
गाने में सलमान खान और खूबसूरत दिशा पाटनी नजर आ रही हैं जिसे सीज़र गोंसाल्वस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है और यह गाना सुनकर आप निश्चित रूप से खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे। ऐश किंग और इयूलिया वंतूर की आवाज़ में यह गाना दिग्गज साजिद-वाजिद द्वारा रचित और कुणाल वर्मा द्वारा लिखित है जिसमें एक चार्टबस्टर के सभी गुण हैं। 
 
जबकि 'सीटी मार, दिल दे दिया और 'राधे टाइटल ट्रैक' दर्शकों के बीच धूम मचा रहे है और अब 'झूम झूम' अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है जिसे कल रिलीज़ किया जाएगा। 
 
सलमान खान के साथ, फ़िल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farhan Akhtar और Ankita Lokhande ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज