Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काला हिरण शिकार मामला : कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, अगली सुनवाई अब इस दिन

हमें फॉलो करें काला हिरण शिकार मामला : कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, अगली सुनवाई अब इस दिन
, शनिवार, 16 जनवरी 2021 (13:18 IST)
राजस्थान के जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला चल रहा है। सलमान खान को आज यानि 16 जनवरी को काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे।

 
सलमान ने अपने वकील की मदद से कोर्ट में हाजिरी माफी पेश की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। सलमान के काला हिरण शिकार मामले को लेकर अदालत में आज सभी अपील की सुनवाई होनी थी. लेकिन सलमान ने यहां हाजिरी नहीं लगाई।
 
बता दें कि जोधपुर अदालत ने बड़ा निर्णय लेते हुए साल 2018 में सलमान को इस केस में 5 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद वो जमानत पर रिहा हो गए थे। उनकी इस सजा के खिलाफ आज अदालत में सुनाई होनी थी। जोधपुर कोर्ट के फैसले के बाद सलमान की मुसीबतें बढ़ गई थी और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि 2 दिन के भीतर ही सलमान जमानती बॉन्ड भरकर रिहा हो गए थे।
 
 
गौरतलब है कि काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को अदालत ने बरी कर दिया था। इस केस को लेकर बिश्नोई समाज ने विरोध करते हुए अपील की थी जिसपर आज सुनवाई हो सकती थी। लेकिन ये भी आगे के लिए टाल दी गई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 14 : सोनाली फोगाट की धमकियों से भड़के सलमान खान, बोले- बाहर की धमकी दोगी? क्या कर लेंगी आप