Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर सलमान खान के साथ हुई स्ट्रीट डॉग की एंट्री, फनी वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर सलमान खान के साथ हुई स्ट्रीट डॉग की एंट्री, फनी वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन मुबंई में किया गया। इस इवेंट में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। आईफा के ग्रीन कार्पेट पर सेलेब्स का स्टाइलिश और फैशनेबल अवतार देखने को मिला। इसी बीच अवॉर्ड शो में एक फनी मोमेंट भी हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म की एक्ट्रेस सई मांजरेकर संग पहुंचे। जब सलमान खान साई मांजरेकर के साथ ग्रीन कार्पेट पर उतरें तो उनके पीछे-पीछे सिक्योरिटी तोड़ एक कुत्ता भी आ गया। ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और काफी फनी है। 
 
वीडियो में सलमान को फोटोग्राफर्स को पोज देने के बाद ग्रीन कार्पेट से निकलते हुए दिखाया गया है। जब वह चले जाते हैं तभी एक स्ट्रीट डॉग उन्हें फॉलो करता हुए वेन्यू में जाता नजर आता है। जैसे ही आयोजकों की नजर इस स्ट्रीट डॉग पर पड़ी तब तक सलमान के पीछे-पीछे वह भी तेजी से स्टेज की ओर भाग गया। 
 

webdunia
सई मांजरेकर को इंट्रड्यूस करते हुए सलमान ने उस समय को याद किया जब सोनाक्षी सिन्हा को भी आईफा में लेकर आए थे। उन्होंने कहा, 'यह बहुत अजीब है कि लंबे समय पहले, सोनाक्षी सिन्हा को आईफा में रैंप पर इंट्रड्यूस किया गया था और अब यह इनकी बारी है।'
 
वहीं, सलमान खान ने इस इवेंट में मीडिया से फिल्म इंशाअल्लाह के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि यह फिल्म नहीं बन रही हैं, इंशाअल्लाह अब कुछ और बन रही है। कम से कम मैं तो उसमें नहीं हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में यह एक्टर होगा आयुष्मान खुराना का लव इंटरेस्ट, फिल्म का टीजर आउट